कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर बढ़ा रही हौसला – प्रभा गुप्ता

2728

मुख्य विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंतानगर पालिका सहित पत्रकारों का किया सम्मान

●राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता गरीबो को पहुँचा रही खाद्यान

बाँदा—-कोरोना महामारी के चलते लाँक डाउन के कारण गरीबों असहायों, कोरोना फाइटर्स के सम्मान के क्रम में आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा भाजपा संगठन के निर्देशानुसार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से कोरोना फाइटर्स सम्मान के क्रम मुख्य विकास अधिकारी श्री हरिश्चंद्र जी जनपद बांदा, संतोष कुमार अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद, डीसी मनरेगा वेद प्रकाश, सैनिटाईजर ऑफिसर नगर पालिका, फिल्म निर्माता समाजसेवी प्रवीण चौहान सहित पत्रकार बंधुओं को कोरोना फाइटर्स सेफ्टी किट (लेदर बैग, मास्क, अंग वस्त्र, सैनिटाइजर, हेड कैप, हैण्ड ग्लव्स, पेपर नैपकिन) कोरोना योद्धाओं को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ लॉक डाउन की शुरुआत से लगातार योगी मोदी खाद्यान्न राशन किट का वितरण के क्रम में जनपद बांदा के सर्वोदय नगर, बिजली खेड़ा, जरैली कोठी जरूरतमंद 109 असहाय वृद्ध मजदूर परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न राशन किट मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वितरण के दौरान प्रभा गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमारे माध्यम से निरंतर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके आवास पर खाद्यान्न राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कोई भी परिवार खाद्यान्न की कमी के कारण भूखा ना रहे। साथ ही साथ शहर के किनारे बसे लोगों के बीच में पहुंचकर लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर कोरोना बचाव के साथ-साथ सतर्कता व प्रशासन के दिशानिर्देशों पर ध्यान देने की अपील की।

इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता, भैया जी रविंद्र गुप्ता, रवि गुप्ता, अजय सिंह, प्रशांत चौहान, अमित गुप्ता, विकास सिंह सहित अन्य की मौजूदगी रही ।

2.7K views
Click