कोरोना बीमारी की आशंका होने पर मेराज को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए ले गई

34

(मोजीम खान)

तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे शेरू मजरे राजा फतेहपुर में ओमान से आए एक युवक को कोरोना बीमारी की आशंका के चलते जिला स्तरीय टीम जांच के लिए ले गई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के पूरे शेरू मजरे राजाफत्तेपुर गांव निवासी मेराज उम्र 35 वर्ष पुत्र बंदे हसन गत 11 फरवरी 2020 को ओमान गया था। जहां सही काम न मिलने के कारण वह 11 मार्च 2020 को पुनः वापस आ गया। जिसका ओमान से गांव आने तक दो एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जांच भी हो चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एकदम सही पाया गया। लेकिन कोरोना बीमारी से बचाव के चलते मंगलवार जनपद से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेराज को पुनः स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले गई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने ग्राम प्रधान लेखपाल को उक्त युवक के घर भेज करके व ग्रामीणों को आगाह किया है। कि विदेश से आए युवक से एकांत में रहे। उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में विदेश से आए लोगों पर अपनी कड़ी निगरानी बरत रहे हैं।गौरतलब रहे कि मेराज के पिता बंदे हसन माता जमीला भाई फिरोज तथा 2 बहने हैं जिन्हें पूरी तरीके से प्रशासन स्तर पर सलाह दी गई है। भयावह तरीके से फैली बीमारी से सतर्क रहें वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि विदेश से आए युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए लाया गया है। पता चला है कि तिलोई कस्बे में भी गत दिनों सऊदी से एक युवक आया है जिसकी जांच पड़ताल के लिए तिलोई अस्पताल की टीम घर की तलाश कर रही है।

Click