कोरोना महामारी से संक्रमित होने के कारण सरस्वती बलिका विद्या मन्दिर के प्रबन्धक का निधन

120

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। सरस्वती बलिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रबन्धक डा. शम्भूदयाल का कोरोना महामारी से संक्रमित होने के कारण आज निधन हो गया। उनके निधन पर समाज सेवी, प्रबुद्ध नागरिक व आमजनमानस दुःख प्रकट किया है।

डा. शम्भूदयाल कोरोना बीमारी से संक्रमित थे। पहले उनका ईलाज एल 2 कोविड हास्पिटल माडर्न कोच फैक्ट्री व उसके बाद बाराबंकी के एल 3 अस्पताल में हो रहा था। कल देर शाम उनके निधन की सूचना पाकर लोग आवाक रह गये। सभी ने उनके निधन पर शोक संवेदनायें अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।

बाल कल्याण समिति के संरक्षक ओमप्रकाश सर्राफ, अध्यक्ष पूर्व विधि व न्याय मंत्री गिरीश नारायन पाण्डेय, रामगोपाल त्रिपाठी, बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा, सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रबन्धक रमाशंकर वाजपेयी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व चेयरमैन सुरेश नारायन सिंह बच्चाबाबू, अनूप वाजपेयी, ईश्वर चन्द्र गुप्ता, पूर्व प्राचार्य सत्यनारायन सिंह, राजेश त्रिपाठी, समाजसेवी के. सी गुप्ता, प्रधान संघ कें प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, पं. झिलमिल महराज, किसान नेता रमेश बहादुर सिंह, कांग्रेसी नेता दीपेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डा.चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, डा. ओमप्रकाश सिंह, डा. महादेव सिंह, एडवोकेट लक्ष्मीप्रसाद त्रिवेदी, शिवसेवक शर्मा, युवा समाज सेवी कृष्ण मोहन सिंह माना भदौरिया, गुलाबचन्द्र गुप्ता, युवा कवि योगेन्द्र प्रताप सिंह, पवन सिंह, प्रबन्धक अनिल गुप्ता, संजय चड्ढा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, सभासद कैलाश वाजपेयी, राधेश्याम गुप्ता, ब्रहमेन्द्र विक्रम सिंह, गोपाल बाबू, महेश सोनी, रामबाबू, चित्रकार गब्बर , राजकुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक मनीष, इण्डियन प्रेस सोसाइटी के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, शिक्षक मनोज पाण्डेय, आशीष प्रताप सिंह व राघवेन्द्र सूर्यवंशी आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया है।

Click