कोरोना रूपी महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहें- दिव्या ओझा एसडीएम

21

रिपोर्ट- shamsi rizvi
परशदेपुर (रायबरेली) सलोन उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा और सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत परशदेपुर में सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का जायज़ा लिया।
मंगलवार शाम को सलोन एसडीएम और सलोन सीओ ने परशदेपुर मेन चौराहे पर पैदल मार्च करके लॉक डाउन की हक़ीक़त देखी और लोगो से अपील करी की आप लॉक डाउन का पालन करे और इस कोरोना रूपी महामारी से अपना और परिवार का बचाव करें।इसके अलावा उन्होंने आवश्यक वस्तु की दुकान जैसे फल,सब्ज़ी और किराना की दुकान खोलने का समय प्रातः8 बजे से 11 बजे दिन तक ही खोलने का निर्देश दिया।11 बजे के बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खोलने का आदेश है इसके अलावा कोई दुकान नही खुल सकेगी।उन्होंने चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह और हल्का लेखपाल संतलाल को नियम को कड़ाई से लागू करवाने का निर्देश दिया।वही सीओ सलोन ने लोगो से कहा कि सभी लोग लॉक डाउन के समय घर मे रहे अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क किनारे लगी सब्जी एवं फल के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस,मास्क और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने का कड़ाई से पालन कराने का सख्त निर्देश दिया।

Click