कोरोनिल को लेकर रामदेव पर दर्ज हुई एफआईआर

57

कोरोना महामारी के चलते पतंजलि की तरफ से लांच की गई दवा कोरोनिल को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और चार अन्य लोगों के ख़िलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में एफआईआर दर्ज़ हो गई है। कोरोनिल दवा को पतंजलि की तरफ से इस दावे के साथ लॉन्च किया गया था कि ये कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारी कोविड-19 के इलाज में शत प्रतिशत कारगर है। एफआईआर में इन सभी पर भ्रामक दावे करने का आरोप है।

कहाँ दर्ज हुई एफआईआर

राजस्थान के जयपुर के ज्योतिनगर थाने में 26 जून को एक एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें रामदेव और बालकृष्ण के अलावा वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय, निम्स अध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह तोमर और निदेशक डॉ. अनुराग तोमर के भी नाम शामिल हैं। ज्योतिनगर थाना प्रभारी (SHO) सुधीर कुमार उपाध्याय ने रिपोर्ट्स टुडे से इस बात की पुष्टि की कि इन सभी पर कोरोनिल दवा के ज़रिये भ्रामक प्रचार करने का आरोप है।

Mahendra

Click