कोविड 19 पर भारी “आस्था”

113

मंगलवार को अमावस्या के मेले में भक्तों को चित्रकूटधाम न आने की सलाह देने में लगा है प्रशासन

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। कोविड 19 के ख़ौफ़ के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से परस्पर दूरी बनाने के साथ अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी। देश के लगभग 250 से ज्यादा शहरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। हर बार बाहर से आने वाले भक्तों को आस्था का पुण्य लाभ दिलाने वाले प्रशासन को पहली बार चित्रकूट न पहुँचने की सलाह लोगो को देनी पड़ी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ रोडवेज बसों को कैंसिल कर दिया। लेकिन
आस्था के अतिरेक में डूबे भक्त कहा मानते है। मंगलवार को ही पैदल चलकर हजारो की संख्या में भक्त राम धुन करते हुए चित्रकूटधाम पहुँच रहे है।

Sandeep Richhariya

Click