क्या भारत अपने पास बरकरार रख पाएगा एंथोनी डी मेलो ट्रॉफी

7

अहमदाबाद से राकेश कुमार अग्रवाल

भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही एंथोनी डी मेलो ट्राफी पर कब्जे को लेकर दोनों देशों के बीच कांटे का संघर्ष जारी है . हालांकि ट्राफी किस देश के कब्जे में रहेगी इसका फैसला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही तय होगा . क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच के बाद आखिरी टेस्ट मैच भी यहीं होना है .
भारतीय क्रिकेट के प्रशासक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के संस्थापकों में शामिल रहे एंथोनी डी मेलो के सम्मान में 1951 से भारत और इंग्लैण्ड के मध्य होने वाली टेस्ट सीरीज उन्हीं को समर्पित की गई है . जबकि भारत और इंग्लैण्ड के मध्य जो टेस्ट सीरीज इंग्लैण्ड में खेली जाती है उस ट्राफी को पटौदी ट्राफी के नाम से जाना जाता है . जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान नवाब मंसूर अली खां पटौदी के नाम पर दिया जाता है . एंथोनी डी मेलो ट्राफी वर्तमान में भारत के पास है . जिसे 2016-17 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैण्ड को 4 – 0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया था . सवाल यह है कि क्या कोहली की कप्तानी में भारत वापस ट्राफी को अपने पास बरकरार रखेगा या फिर जो रूट ट्राफी को इंग्लैण्ड लेकर जायेंगे . 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जिस तरह रोमांचक मोड पर पहुंच गया है उसका परिणाम निकलना तय हो चुका है .

Click