क्रय केंद्रों पर नहीं हो रही तौल बिचोलिया मार रहे हैं मौज

1414

डलमऊ रायबरेली – सरकार किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाऐं चला रखी हैं जिसमें से एक किसानों की फसलों का अच्छा दाम मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा क्रय केंद्र खोले गए लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते डलमऊ क्षेत्र में अभी तक कोई क्रय केंद्र चालू नहीं हुआ जिससे किसान परेशान है किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए बीज खाद और खेत की जोताई के लिए पैसे की आवश्यकता है डलमऊ में क्रय केंद्र न खुलने के कारण किसानों को मजबूरन अपनी धान की फसल को बिचौलियों के हाथ आने पौने दाम बेचना पड़ रहा है जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है उपजिला अधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ क्रय खुल चुके हैं और क्रय केंद्र खोलने के लिए प्रक्रिया चल रही है जल्द ही क्रय केंद्र खोले जाएंगे किसान अपनी धान की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

1.4K views
Click