संभ्रांत जनों के समक्ष मनाया गया गुड़िया का त्योहार

74

वनीश कुमार मिश्रा नाग पंचमी के पावन पवित्र अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सुरूहिटी से नन्ही मुन्नी गुड़िया को पीटकर पौराणिक हनुमान मंदिर के सामने मनाया गया गुड़िया का त्यौहार
मंदिर के अगल-बगल बच्चों के खिलौने के लिए सजाई गई थी मेरे में चाट आइसक्रीम आदि बसतुओ की दुकाने
एंकर जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न वर्षो की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी गुड़िया का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे जनपद में मनाया गया वही इस अवसर पर लांग जंप कबड्डी हाई जंप दौड़ प्रतियोगिता के जनपद प्रतापगढ़ में विभिन्न स्थानों पर हुए आयोजन के साथ संपन्न हुआ श्रावण मास के माह में पावन पवित्र गुड़िया का त्यौहार की एक झलक शांतनु महाराज की तपोस्थली पर बिराजे ऐतिहासिक पौराणिक हनुमान मंदिर के सामने छोटे-छोटे बच्चों ने गुड़िया को पीटकर मनाया त्यौहार
बच्चों ने मेले में जमकर की गुब्बारे खिलौने और सामान की खरीदारी आने जाने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा गुड़िया का त्यौहार छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर पीटा गुड़िया
वही क्षेत्र के संभ्रांत जनों के समक्ष मनाया गया गुड़िया का त्यौहार

Click