महराजगंज रायबरेली , ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सकुशल संपन्न हुई। बताते चले की गांवो कों सजाने संवारने एवं विकास का खाका खींचने कों सोमवार कों आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजनाओ, पूर्ति विभाग सहित मनरेगा एवं क्षेत्र निधि की कार्य योजनाओं पर वृहद चर्चा हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं कों धरातल पर उतारने में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। प्रधान प्रतिनिधि पुरासी गंगासागर पांडेय द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवों में खोदी जा रही सड़कों की मनमानी का मुद्दा उठाया तो वहीं मनरेगा में समय से भुगतान ना होने के मुद्दे पर सभी प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपनी मांगों कों लेकर हंगामा भी किया गया। बीडीसी प्रतिनिधि मऊ भोलू सिंह द्वारा प्रत्येक सदस्यों कों 200 मीटर सड़क निर्माण व शिलापट्ट पर नाम होने की मांग की जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दीं। मौके पर बीडीओ वर्षा सिंह,सत्येन्द्र सिंह, दिनेश सिंह राठौर, दीपू चौधरी, प्रदीप चौधरी,प्रधान दौतरा संदीप पासी, प्रधान ज्योना उमेश कुमार, सुल्तानपुर संतलाल लोधी सहित 45 बीडीसी व 50 प्रधान बैठक में उपस्थित रहे। आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीओ वर्षा सिंह की मौजूदगी में महिला जनप्रतिनिधियों के बजाय उनके पति मौजूद रहे तो वहीं असल प्रधानों व बीडीसी ने बैठक से दूरी बनाए रखी जिनकी जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में बैठे व संबोधन करते दिखाई दिए। जिसकी चर्चा लोग करते नजर आए।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सकुशल संपन्न हुई
2K views
Click


