रायबरेली। क्षेत्र के असर्फ़बाद गांव में सुनाई जा रही पुण्य प्रदायिनी श्रीमदभागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक पंडित नरेश चंद्र शास्त्री द्वारा श्रोताओं एवं भक्तजनों को गोपी उद्वव संवाद एवं रुक्मणी विवाह का श्रवण कराया।
इस दौरान महराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा भक्ति भाव की रस धार कर रहे कथा वाचक नरेश चंद्र शास्त्री को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के आयोजक डा. एम पी सिंह नें बताया की माता प्रेमा सिंह एवं पिता देव नारायण सिंह द्वारा चार धाम की यात्रा उपरांत गांव में कलश यात्रा,मंडप प्रवेश,बेदी पूजन कार्यक्रम के साथ साथ श्रीमद भागवत कथा पाठ का आयोजन एवं सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया है।
आयोजित कथा श्रवण के दौरान शिवनारायण सिंह, अवध नरेश सिंह, चंद्रभान सिंह, लल्लन सिंह, शिवांगी सिंह,हौसला सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुरेश, दिनेश, डा. शाध्वि सिंह, साक्षी सिंह, उपेंद्र सिंह, जय सिंह, आकाश सिंह, दुर्गेश सिंह, कपिल सिंह, मनीष सिंह, अजीत सिंह, आदर्श सिंह समेत सैकड़ों श्रोता एवं भक्त गण मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट


