रायबरेली –जहां एक ओर सरकार लगातार सड़कों को लेकर नई ऊंचाई और आयाम तय कर रही है वही बात करी जाए रायबरेली जिले की तो सरकार की छवि को यहाँ के जिम्मेदार अधिकारी धूमिल कर रहे हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा रायबरेली जनपद में चाहे वह शहर की सड़क हो मोहल्ले की सड़क हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र की सड़क हो वह पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो चुकी हैं सड़को मे जानलेवा गड्ढा में लोग हर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं
इसी क्रम में खराब सड़कों का लेकर आज लालगंज ऐहार टोल प्लाजा में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली आपको बताते चलें लालगंज ऐहार टोल प्लाजा में लगातार टोल की वसूली चल रही है लेकिन सुविधाओं के नाम पर आम जनमानस को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही हैं शिवाय खराब सड़को के, वही जनता के सुविधा के लिए जो लालगंज बाईपास बनवाया गया था वह कई सालों से क्षत्रिग्रस्त है जिससे आए दिन लालगंज कस्बे में भीषण जाम की समस्या बनी रहती है जिसको लेकर आज भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने ऐहार टोल प्लाजा पर धरना चालू कर दिया, रमेश बहादुर सिंह का कहना है कि जब बाईपास सही नहीं है और लालगंज की सारी सडके गड्ढा युक्त हैं तो आखिर क्यों टोल वाहनों से वसूला जा रहा है जब तक सड़क और बाईपास नहीं सही हो जाता तब तक टोल ना वसूला जाए जिसको लेकर आज से रमेश बहादुर सिंह टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया हैं उनकी मांग है कि पहले यह सारी समस्याएं दूर करी जाएं तभी टोल वसूला जाए अन्यथा जब तक यह समस्या नहीं सही होती हैं तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर अपनी आंख खोलते भी हैं या हर बार की तरह केवल आम जनमानस को झूठ की घुट्टी पिलाकर संतुष्ट कर दिया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
अनुज मौर्य रिपोर्ट