खीरो (रायबरेली)। थाना प्रभारी मडि शंकर तिवारी ने बताया की कछियारा निवासी बाबू लाल पुत्र जिया लाल पासी को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पकड़े गये बाबू लाल के ऊपर खीरों थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
थाने के हिस्ट्रीसीटर भी है मौजूदा समय में सक्रिय भी था जिसके चलते उसकी तलाश भी खीरों पुलिस को थी ।
मुखबिर की सूचना पर बुधवार की शाम को कछियारा गांव निवसनी माधुरी के घर के पीछे 40 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।
मुकदमा लिखकर खीरों पुलिस ने भेजा जेल।
अनुज मौर्य/शिवराज वर्मा रिपोर्ट
3.8K views
Click