खेत की रखवाली कर रहे किसान की आग की चपेट में आकर हुई मौत, मौके पर पहुंची राजस्व टीम

4997

महोबा , अज्ञात कारणों के चलते खेत में अचानक आग लग जाने से सोमवार की सुबह वृद्ध किसान की आग से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचकर  मृतक के पुत्र मुन्ना ने जब देखा तो तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों की मदद से आग को काबू किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुलपहाड़ के ग्राम देशराज का खुड़ा ग्रामीण निवासी देशराज पुत्र बाबूलाल यादव उम्र लगभग 78 वर्ष जो अपने खेत में ही निवास बनाकर खेत की रखवाली करता था। सोमवार की सुबह अचानक बगल के एक खेत में आग लग गई।

आग जब मृतक के खेत की तरफ बढ़ने लगी, तो उसने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास करने लगा, तभी आग बुझाते समय उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और झुलसने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और फायर कर्मियों को बुलाकर आग को बुझाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल द्वारा जांच पड़ताल की गई।

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र राजेन्द्र 52 वर्ष व मुन्ना 45 वर्ष हैं। जो कुलपहाड़ बस्ती में रहते हैं। मृतक के बड़े पुत्र राजेन्द्र यादव द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद के अनुसार लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर देवी आपदा के तहत परिजनों को राहत राशि दिए जाने की बात कही गई है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

5K views
Click