खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है – बृजेश दत्त गौड़

63

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मियां टोला के सामने चल रहा है वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को डलमऊ के चेयरमैन पंडित ब्रिजेश दत्त गौड़ ने उद्घाटन किया उद्घाटन के दौरान प्रतियोगिता में आए हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से खेल में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों के शरीर को ऊर्जा मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है युवाओं के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है खेलकूद से शरीर के साथ-साथ बुद्धि का भी विकास होता है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ वरिष्ठ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल आशीष श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Click