गंगा को स्वच्छ बनाने में अब हाथ बटाएगी सेना

106

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग स्थित नारायण उत्सव लॉन में गुरुवार को सेवानिवृत्त सैनिक एके चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में स्थानीय लोगों को गंगा यात्रा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम में अब सेना भी हाथ बटाएगी जन जागरूकता के तहत वह गंगा की पैदल परिक्रमा भी करेगी जिसकी शुरुआत फिलहाल अगस्त 2020 से होगी सेना के 100 दिग्गजों ने इसे लेकर मोर्चा संभाला है इस यात्रा को मुंड मनगंगा परिक्रमा का नाम दिया गया है यह है कि पहली बार इस तरह की गंगा परिक्रमा होगी जो गंगा के उद्गम स्थल गोमुख से शुरू होकर गंगासागर तक और फिर गंगासागर से गोमुख तक की होगी।
एके चतुर्वेदी ने बताया कि लोग अभी भी गंगा यात्रा को लेकर जागरूक नहीं हो पाए हैं ऐसे में गंगा के मैदानी क्षेत्र और आसपास के बसे लोगों को इस नदी के परिस्थितिकी तंत्र के महत्व को लेकर शिक्षित करने की जरूरत है इस पूरी पैदल यात्रा के दौरान गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों और आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस पूरे अभियान में जोड़ा जाएगा उन्हें गंगा को निर्मल बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा नारायण उत्सव लॉन मुराई बाग में उक्त जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त सैनिक एके चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को मुंडमन गंगा यात्रा का शुभारंभ होगा यात्रा पैदल चलकर 16 नवंबर को डलमऊ पहुंचेगी जहां 17 नवंबर को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा इस अवसर पर पंडित बृजेश दत्त गौड़ महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि ब्रह्मचारी दिव्यानंद गिरि गुड्डू हांडा शैलेश मिश्र विनीत त्रिवेदी संदीप मिश्र शुभम गौड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click