गंगा स्नान करने गए फुफेरे भाई-बहन डूबे, युवक की मौत

1443

लालगंज:रायबरेली-सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा नदी में सोमवार को गेगासो घाट में गंगा नहाते समय फुफेरे भाई बहन डूब गए,जबकि लोगों ने एक को डूबने से बचा लिया!घटना से हड़कंप मच गया!उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को नदी में उतरवाया नदी में डूबे कानपुर नगर के कौशलपुरी संत नगर चौराहे के रहने वाले आशुतोष गुप्ता उम्र 18 वर्ष पुत्र देवेंद्र गुप्ता अपने फूफा विशनचंद्र उर्फ रामू निवासी सर्राफा मंडी लालगंज के घर रविवार को आए थे!आज विशनचंद्र की बेटी विदुषी गुप्ता वैभव गुप्ता आदित्य गुप्ता आशुतोष के साथ गेगासो गंगा नहाने चले गए जहां चारों गहरे पानी में उतर गए इस बीच गहराई ज्यादा होने से आशुतोष,विदुषी गुप्ता व वैभव गुप्ता डूबने लगे तो हड़कंप मच गया पास में नहा रहे एक व्यक्ति ने वैभव को तो बचा लिया लेकिन विदुषी व आशुतोष डूब गए इससे हड़कंप मच गया लोगों ने गेगासो चौकी को घटना से अवगत कराया तो पुलिस घाट पर पहुंची और जाल डलवाकर दोनों की खोज कराई,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी!इस बीच उप जिलाधिकारी विजय कुमार तहसीलदार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को नदी में उतरवाया युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया जबकि युवती का अभी पता नहीं चल सका है घटना से कोहराम मच गया है!फिलहाल गोताखोर डूबी युवती की तलाश में जुटे हुए हैं! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

1.4K views
Click