गंगा स्नान करने गया युवक गंगा नदी में डूबा

957

युवक की खोज के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

रालपुर गंगा घाट में नहाते समय डूबा युवक

सरेनी (रायबरेली)!सरेनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रालपुर स्थित गंगा घाट में गंगा स्नान करते समय अचानक एक युवक के गहरे जल में चले जाने से हडकंप मच गया!सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सब्जी नेवाजी खेड़ा गांव का रहने वाला युवक रंजीत (22) पुत्र गोबर्धन ट्रैक्टर ट्राली से लगभग 25 से 30 ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान करने के लिए रालपुर गंगा घाट गया हुआ था और लगभग दोपहर 1.00 बजे ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान करते समय गहरे जल में चला गया और डूब गया!साथ में ही स्नान कर रहे ग्रामीणों के देखते ही देखते वह उनकी आंखों से ओझल हो गंगा नदी में समाहित हो गया,जिससे साथी ग्रामीणों में हडकंप मच गया और वह चीखने चिल्लाने लगे पर उनमें से कोई उसे डूबने से बचा नहीं सका!साथ में गंगा स्नान करने गए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी!सूचना मिलने के उपरांत लगभग एक घंटे बाद पुलिस के दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे,फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से तेज बारिश युवक की खोजबीन में बाधा बनी हुई है!खबर लिखे जाने तक युवक के शव को बरामद करने के लिए कोई भी इल्तजामात नहीं किए गए हैं और न ही प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं!

सन्दीप कुमार फ़िज़ा रिपोर्ट

 

957 views
Click