गड्ढों ने राहगीरों की जिंदगी में लगाया यमराज की सेवा

19

डीह-रायबरेली। विकास क्षेत्र के डीह फुरसतगंज मार्ग में निर्माण कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है आधे से ज्यादा सड़क बनकर तैयार हो गई। परंतु डीह कस्बे में बड़े-बड़े गड्ढों में बोल्डर गिट्टियां डालकर छोड़ दी गई हैं सड़क के किनारे जलनिकासी हेतु नाली ना बनी होने के कारण लोगों के घरों का पानी रोड पर भरा रहता है जिससे कस्बे के व्यापारियों व विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बताते चलें कि कस्बा स्थित विनोद अग्रहरि के मकान से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल रोड तक लगभग पांच सौ मीटर रोड में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चौड़ीकरण और ऊंचा करते हुए निर्माण किया जा रहा हैं। ग्यारह किलो मीटर सड़क पर कार्य चल रहा हैं परंतु डीह कस्बे में गिट्टियाँ डालकर छोड़ दी गई हैं। जिससे आमजनमानस इस तालाब बने रास्ते में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। विद्यालय आने जाने वाले हजारों छात्र छात्राएं प्रतिदिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कस्बे के व्यापारियों ने विकास खंड कार्यालय पर नाली निर्माण कराने के लिये कई बार प्रार्थना पत्र दिया परंतु सुनवाई नही हुईं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डीह के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि ने कहा कि जलभराव होने से व्यापारियों की दुकान पर ग्राहकों का आवागमन कम है। जिससे व्यापारी भी बहुत परेशान हैं। व्यापारी रागेद्र अग्रहरि, रमेश यादव, उमेश सोनी, मनोज अग्रहरि, डॉ शकील, डॉ आबिद आदि व्यापारियों ने जिलाधिकारी से सड़क निर्माण में तेजी लाने व नालियाँ बनवाने की मांग की हैं।

उमेश कुमार रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click