गम में मना गम का पर्व!

10

प्रशासन की चौकसी, ताजिएदारो की सजगता से लाक डाउन नियमों के साथ रखे गए ताजिए!

रिपोर्ट महेंद्र कुमार गौतम

जालौन ( यूपी) । इस वर्ष गम का पर्व गम के माहौल में ही मनाया गया! मोहर्रम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रामानीपुर रसूलपुर जेतपुरा एवं अन्य ग्रामों में ताजिए रखकर रस्म अदायगी की गई! कही पर किसी भी तरह का जलसा नहीं हुआ! प्रत्येक ग्राम में कोविड-19 बचाव हेतु ताजियो के आसपास बैरिकेडिंग की गई थी! ताजियेदारो की सजगता और जिम्मेदारी से गम का यह पर्व बड़े ही शांति से मनाया गया! अजीतापुर के ताजियेदार मन्गे खान, कल्लन खाँ, माजिद पठान, बब्लू महाते, शेर मुह्म्मद, अरमान खान, नवी खाँ, आलमीन खान, बसीर मुखिया, मैकू खाँ ने बताया कि ग्राम अजीतापुर के ताजिया लगभग 70 से 80 फुट ऊंचे प्रतिवर्ष बनाए जाते हैं और यह उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर जाने जाते हैं! परंतु महामारी के कारण कहीं पर गनेश जी की प्रतिमा नहीं रखी गयी थी और सभी ने घरो पर ही पूजा की! और इस्लाम धर्म के अनुयायियो ने प्रत्येक गांव में ताजियों की ऊंचाई निमित्त मात्र की और गम का पर्व गम के माहौल में इस महामारी के कारण मनाया गया! प्रत्येक ग्राम में ताजिएदारोद्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय का विशेष ख्याल रखा गया! शासन प्रशासन के अधिकारी निरंतर गश्त करते रहे! एस डी एम शालिकराम क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार बेस के साथ प्रत्येक गांव जाकर वहां की व्यवस्थाओं को परखा और ताजिएदारों को नियम पालन की सख्त हिदायत दी! क्षेत्राधिकारी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव ने ताजिएदारो के द्वारा की गई व्यवस्था की प्रशंसा की और बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क बाटे! गोहन थाना और ईंटो चौकी पुलिस ने बाहर से आए फोर्स के साथ प्रत्येक गांव में जिम्मेदारी का निर्वहन किया! सूचना विभाग से विक्रम सिंह, बलराम सिंह ने भी आकर सुरक्षा व्यवस्था देखी! सुरक्षा व्यवस्था में चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह, अनिल यादव, कृष्ण नारायण, वंशराज सहित थाना चौकी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे!

Click