गरीबों को चित्रकूट में राशन बांटने आए सांसद गणेश सिंह के सामने उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

31

मूक दर्शक बने रहे अधिकारी, कर्मचारी

विश्व व्यापी संकट और महामारी कोरोंना से बचाव के लिए जहां दुनियाभर में युद्ध स्तर पर कोशिशें जारी हैं, और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिन रात मेहनत करते हुए कोशिशें कर रहे हैं। तो वहीं उन्हीं की पार्टी के कुछ नेता इसमें पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।

चित्रकूट। कुछ ऐसा ही नजारा आज चित्रकूट में भी उस समय देखने को मिला, जब सतना सांसद गणेश सिंह चित्रकूट के ग्राम – रजौला में गरीबों को खाद्यान्न बांटने के लिए पहुंचे। नगर परिषद और नायब तहसील दार चित्रकूट के द्वारा आज ग्राम रजौला वार्ड क्र. 12 में लॉक डाउन के चलते उन लोगों को राशन वितरित किया जाना था जिनके गरीबी य अती गरीबी रेखा के राशन कार्ड नहीं बने है, लेकिन उन्हें खाद्यान्न की जरूरत है। इसी खाद्यान्न वितरण हेतु स्थानीय अधिकरियों ने सांसद श्री गणेश सिंह को आमन्त्रित किया था। लेकिन सांसद के साथ पहुंचे स्थानीय भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम को राजनैतिक रूप बदल दिया। इस तरह जहां सरकारी राशन वितरण में भी जम कर राजनीति हावी रही,तो वहीं दूसरी तरफ इस राशन वितरण कार्यक्रम में जमकर शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। सांसद गणेश सिंह की मौजूदगी के चलते जहां पूरे राशन बितरण कार्यक्रम को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता संचालित करते हुए नजर आए।तो वहीं सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सिकुड़े सिमटे बेचारे बने नजर आए। राशन वितरण कार्यक्रम के पश्चात मीडिया कर्मियों द्वारा शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाये जाने पर सांसद श्री गणेश सिंह से प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो सरकारी अधिकारी और कर्मचारीयों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम में आए थे। भीड़ भाड़ में इस तरह की छोटी – मोटी बाते होती रहती हैं।

चित्रकूट से विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

Vinod Sharma

Click