गरीब का उजाड़ा आशियाना, मामला दर्ज करने की लगाई गुहार

36

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) क्षेत्र-ग्रामप्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पीडि़त ने मामले का शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया है। पूरेगड़रियन मजरे मदूदपुर निवासी श्यामलाल का कहना है।कि उसे वर्ष 1992 में गाटा संख्या 42 पर 150 वर्ग मीटर आवास स्थल का आवंटन हुआ था। जिस पर उसने कच्ची कोठरी बनाकर छप्पर रखा हुआ था। श्यामलाल का आरोप है कि ग्राम प्रधान दुखहरन के कहने पर कानूनगो समेत लेखपाल राजेंद्र तिवारी ने बीती 7 सितंबर को उसके भूआवंटन वाले स्थल के कुछ भाग पर बनी कोठरी को गिरवा दिया है। मना करने पर पुलिस की मौजूदगी में उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई | श्यामलाल अपने परिवार को लेकर रोड के किनारे पन्नी तान के रह रहा है।आखिर इसका जिम्मेदार कौन पीडि़त का कहना है कि उसे न तो कोई कानूनी नोटिस दी गई है और विधिक प्रक्रिया की गई। श्यामलाल ने तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।

लेखपाल का कहना है कि पीड़ित ने जो दस्तावेज दिखाया तहसील मे दर्ज नहीं है। जिसको लेकर अवैध कब्जें को हटवाया गया पुलिस की मौजूदगी में
क्षेत्रीय लेखप-राजेन्द्र तिवारी

Click