गला रेत व ईंट से कूचकर की गई युवक की हत्या

2486

सलोन रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के कोडरी जंगल मे एक युवक की गलाकाट कर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।सूचना पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी सजंय त्यागी ने घटना स्थल को सील करते हुए फरेंसिक टीम को सूचना दे दी।मौके पर पहुँची फरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए है।कोतवाली सजंय त्यागी ने बताया कि दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि धरई क्षेत्र के कोडरी जंगल ने झाड़ियों के बीच एक युवक की लाश पड़ी है।जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि युवक की गला काट कर हत्या की गई है।युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है।सिर पर गम्भीर चोट के निशान है।पुलिस ने अंदेशा जताया है कि युवक को बेहोसी के हालत में लाकर उसकी हत्या की गई होगी।पुलिस ने यह भी बताया कि घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ का बार्डर है।हत्या की कड़ी कही ना कहीं पड़ोसी जनपद से जुड़ी है। ऐसी भी अटकलें लगाए जा रहे हैं।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

2.5K views
Click