गली, मोहल्लों, कस्बों में सेनेटॉइजर का करवाया गया छिड़काव

4587

इनपुट – शैलेश नीलू

तिलोई (अमेठी) । तिलोई तहसील के कस्बा इन्हौना को मे उपजिलाधकारी तिलोई सावधनी बरतने के लिये पूरे कस्बे के गलियों, मोहलल्लों में स्वयं जाकर सेनेटराइज करवाना शुरू करवा दिया है । एंव ग्राम निगरानी समिति को सख्त निर्देश दिया है कि बाहरी आने जाने वालों पर एवं सोशल डिस्टेंनसिंग पर जरूर नजरें बनाये रखे। एसडीएम ने कस्बा इन्हौना तथा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पारित एडवाइजरी का पूर्ण रुप से पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया है दुकानों पर जाकर के एसडीएम ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष ध्यान देने के लिए दुकानदारों को चेतावनी भी दी है ।तथा ग्राहकों को एवं दुकानदारों को भी माक्स लगाना अनिवार्य कर दिया है।मास्क लगाकर ही आने जाने वाले लोग करे बाहरी अपना जरूरी कार्य। लाकडाउन का पालन करे।

4.6K views
Click