गांधी-शास्त्री जयंती पर दिया स्वच्छता पर जोर

17

-भाजपाइयों ने महापुरषो को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जहाँ पूरे जिले में अनेकों कार्यक्रम हुए। वही भाजपा की प्रदेश मंत्री और ब्लॉक प्रमुख दीनशाह गौरा मीना पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्वछता पर जोर देते हुए साफ सफाई की और इन महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि की और साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोगो को मास्क भी वितरित किये। वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग पांडेय और ने कहा की स्वछता न सिर्फ समाज के लिये जरूरी है बल्कि निजी जीवन मे भी स्वछता का अनुसरण कर के आप तन के साथ साथ मन को भी स्वच्छ रख सकते है। उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य ही यही है की स्वच्छ समाज और स्वच्छ विचार। वही पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा की सभी को न सिर्फ स्वछता पर खुद ध्यान देना चाहिये बल्कि दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करना चाहिए तभी समाज आगे सही तरीके से बढ़ सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कल्याणकारी प्रचार प्रसार के जिलाध्यक्ष आरपी सिंह , अमावा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बुधेन सिंह , अर्पित , सुभम , आशीष , योगेश , मोहन , राम प्रसाद , संतराम , शिवानी , संगीता सहित दर्ज़नो लोग मौजूद रहे।

Click