गांव-गांव पांव-पांव पहुंच रहा है राजेश सिंह उर्फ विधायक का चुनाव निशान गिटार

946

मांधाता चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी है राजेश सिंह उर्फ विधायक

राजेश उर्फ विधायक के सहयोगी अलग-अलग स्थानों व गांवों में पहुंच कर चुनाव चिन्ह गिटार निशान को गांव गलियारों में जा कर के बड़े बुजुर्ग युवा तथा मातृ शक्ति महिलाओं बहनो को समझाने का हो रहा है व्यापक प्रचार प्रसार के साथ प्रयास ।

चुनाव ब्रेकिंग प्रतापगढ़

आज के दिन जिन गांवों में तूफानी दौरा हुआ है उसका नाम इस प्रकार है

रतीपुर चांदपुर रंगौली सहेरूवा अन्तपुर बुआ पुर बोझी अकारी पुर हरचेतपुर खरवई हरिहरपुर मल्लू पुर चंघई पुर आदि गांवो में गायत्री गंगा परिवार के एमडी प्रज्ञा कुमार सिंह अजय सिंह बबलू सिंह सुशील शर्मा अरुण सिंह सूर्य नारायण उर्फ पंडा अवनीश कुमार मिश्रा अतुल कुमार यादव जन्मेजय सिंह राम मूरत यादव सुरेंद्र पटेल हरिराम गौतम रामू पांडे गणेश अरुण कुमार तिवारी आलोक सिंह डिप्टी सिंह सहित आज तमाम लोगों ने गांव-गांव घर-घर पांव पांव जाकर के वोट मांगा चुनाव चिन्ह गिटार के निशान पर अपना अमूल्य मत देकर के युवा प्रत्याशी राजेश
सिंह उर्फ विधायक को विजई बनाने की अपील की गई।
वही जनता जनार्दन का प्यार आशीर्वाद से गदगद राजेश सिंह ने कहा कि आज मुझे मेरे पिता के कर्मों से मेरी पहचान बनी है जहां भी अपने लिए घूम घूम कर वोट मांगने जाता हूं वहां पर मेरी पहचान मेरे पिताजी के नाम से होती है इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए कुछ भी नहीं है वहीं जनता जनार्दन का भरपूर समर्थन आशीर्वाद और विश्वास मिला है मेरे द्वारा अपने अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नेता नहीं बेटा बनकर सेवा करूंगा अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

946 views
Click