.
Reported by:THE REPORTS TODAY
Edited by:
अनुज मौर्य
गुरुग्राम:
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार तड़के सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार थार की जानलेवा रफ्तार ने उसमें सवार पांच जिंदगियों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया. इस थार का झाड़सा फ्लाईओवर के पास भीषण हादसे से ठीक पहले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में थार गोली की रफ्तार से भागती दिख रही है. कुछ सेकंड के बाद थार डिवाइडर से जा टकराई थी. यह टक्कर इतनी खौफनाक थी कि थार के पुर्जे-पुर्जे खुल गए थे. इसमें सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे मृतको मे वर्तमान में रायबरेली जिले कि फैमिली कोर्ट में नियुक्त जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी प्रतिष्ठा मिश्रा 25 की भी मृत्यु हो गई

थार की जानलेवा रफ्तार
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें थार की रफ्तार को देखकर कोई भी सहम जाएगा. सड़क पर जहां से और भी गाड़ियां गुजर रही है, वहीं थार ड्राइवर में उनसे आगे निकलने की सनक दिख रही है. भीड़-भाड़ वाली सड़क पर भी थार इस तरह फर्राटा भर रही है कि वो पलभर में आंखों से ओझल हो जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में थार की रफ्तार बता रही है कि स्पीडिंग का फितूर लोगों की जान पर भारी पड़ गया.
कैसे हुआ हादसा
गुरुग्राम में तड़के भीषण हादसा तब हुआ, जब एक बेकाबू थार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 लोगो की मौत हो गई. यह भीषण हादसा शनिवार सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुआ. यूपी नंबर प्लेट की ब्लैक थार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओवरस्पीड होने के कारण थार बेकाबू हो गई और साइड पर एग्जिट 9 के डिवाइडर से जा टकराई.
टक्कर लगते ही उड़े थार के परखच्चे
थार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डिवाइडर से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि थार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. थार के जिस तरह परखच्चे उड़े हैं उसे देख हर कोई सहम गया. जिसने भी परखच्चे उड़ी थार को देखा उसका अंदर रफ्तार का डर बैठ गया