सलोन रायबरेली –सलोन कोतवाली अंतर्गत ईदगाह के पास चोरी की एक मिनी ट्रक कटी हुई हालत में सलोन पुलिस ने बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।ट्रक के सभी पार्ट्स गायब है।अंदेशा है कि किसी कबाड़ी के हाथों पार्ट्स चोरो की लाखो रुपये की डील हुई है।हालांकि स्थानीय पुलिस ने घटना के संदर्भ में बताने से इनकार किया है।

सलोन कस्बे के ईद गाह के समीप चोरी छिपे एक मिनी ट्रक को कुछ लोगो ने रात के अंधेरे में काटकर उसके कीमती पार्ट्स बेच दिया गया।पूरे मामले की भनक सलोन पुलिस को हुई तो लगभग आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने अलग अलग स्थानों से पूंछतांछ के लिए उठाया है।गाड़ी के मेन पार्ट्स को निकालकर बेच दिया गया है।गाड़ी में दो नम्बर प्लेट पाए गए है।आशंका जताई जा रही है गाड़ी चोरी की गई है।

और बाहर से चोरी करके सलोन कस्बे में लाकर काटी गई है।वही किस व्यापारी ने चोरी के ट्रक के पार्ट्स की खरीद फरोख्त की है इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गाड़ी गैर राज्य की है।इस सम्बंध में जब उपनिरीक्षक अंकुर दुबे से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि अभी जांच की जा रही है।इससे ज्यादा कुछ नही बता सकते है।
अनुज मौर्य /आशीष कुमार रिपोर्ट