गोलीकांड की घटना में घायल सर्राफा व्यापारी की इलाज दौरान मौत, एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

2438

महोबा , लुटेरों द्वारा की गई गोलीकांड की घटना में झाँसी रिफर हुए पनवाड़ी कस्बे के सर्राफा व्यापारी अजय कांत सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिससे जनपद के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। तीन दिन पूर्व अपराधियो ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम सरार्फा व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिये थे। करीब 42 वर्षीय अजय कांत सोनी पुत्र दुलीचंद सोनी की बस स्टैंड पनवाड़ी में सर्राफा की दुकान है, वह प्रतिदिन की तरह 25 जनवरी को शाम 6 बजे दुकान से सोने, चांदी के आभूषणों को लेकर अपने घर जा रहे थे, घर के नजदीक घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अजय के सिर पर भारी हथियार से हमला कर दिया तथा कमर में गोली मार दी और आभूषणों से भरा थैला छीनकर असलहे लहराते हुई भाग गए। अजय कांत के दो छोटे बच्चे जिसमें लड़की 13 वर्ष एवं लड़का 8 वर्ष का है। आज सुबह झांसी से आयी अजय कांत की मौत की खबर जनपद में आग की तरह फैल गई। खबर सुनकर जनपद के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। जिले भर के सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यालय एकता पैलेस में जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच की अध्यक्षता में बैठक की। तत्पश्चात सभी व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता से मिलकर ज्ञापन दिया और अपराधियों के साथ शासन की मंशा अनुरूप कार्यवाही की मांग की। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री शिवकुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, जिससे अपराधियों में कड़ा संदेश जाए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला प्रभारी रवि साहू, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री उमेश लाक्षाकार, युवा अध्यक्ष अमित सोनी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश अन्नी सोनी, महामंत्री किशन अग्रवाल, नवल सोनी, स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष जागेश्वर सोनी, नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर महामंत्री विजय साहू, प्रेमचंद स्वर्णकार, अनिरुद्ध , दीपू सोनी देवेंद्र अग्रवाल, रामकुमार सोनी, सुरेंद्र, कृष्ण कुमार, कमलेश सोनी, सुरेंद्र सोनी, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सर्राफ, पंकज सोनी, धर्मेंद्र सोनी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.4K views
Click