गोशालाओं में गायों को काटा जा रहा

1793

सरेेनी(रायबरेली)!जहां एक तरफ प्रदेश सरकार गायों की संरक्षण हेतु गौशालाओं का निर्माण कर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वही गौशालाओं में गायों की सुरक्षा की बात तो छोड़िए उन्हें काटा जा रहा है,एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पूरा का पूरा सरकारी अमला सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया!वायरल वीडियो के बाद यह बात तो साबित हो गई है कि गौशालाओं से निकल कर आने वाली खबरे जिसमें गायों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह पक्की हो गई है,अब तक गौशाला में बंद गायों को समय से चारा पानी ना मिलने की खबरें सर्वजनिक होती रही है लेकिन अब गायों को गौशालाओं के अंदर काटा जा रहा है, यह कही न नहीं सरकारी सिस्टम पर सवाल जरूर है।फिलहाल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल की।मामला सरेनी थाना क्षेत्र के बसौनी मजरे चक चोरहिया गौशाला का है।इस दौरान एसडीएम विजय कुमार लालगंज,बीडीओ मंजू वर्मा,तहसीलदार ज्ञान प्रकाश लालगंज,पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली मौजूद रहे!इस बाबत जब एसडीएम से जानकारी लेनी चाही तो जांच करने की बात कहकर मौका मुआयना कर वापस लौट गए!

रिपोर्ट-संदीप कुमार फिजा

1.8K views
Click