गोशाला में गोकशी मामले में दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई – रमेश सिंह

4921

*एसडीएम लालगंज को दिया लिखित शिकायती पत्र*
लालगंज(रायबरेली)!कहते हैं कि जिन पर रखवाली की जिम्मेदारी हो और जब वही विश्वासघात कर जाएं तो आखिर किस पर विश्वास किया जाए!जहां एक तरफ लोग संचालित गौशालाओं को गौ संरक्षण केंद्र कहने से जरा भी परहेज नहीं करते तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में गौशाला में गोकशी के वायरल वीडियो ने समूचे आमजनमानस के हृदय को झकझोर दिया व सरकारी सिस्टम को कटघरे में खडा करते हुए फेल बताया!वहीं सोमवार को भाजपा किसान नेता रमेश सिंह ने उक्त संबंध में एसडीएम लालगंज को लिखित शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है व उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक रुप से दंडित किए जाने की मांग की है!वरिष्ठ भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह निवासी कुम्हडौरा ने एसडीएम लालगंज विजय कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लालगंज तहसील के अंतर्गत सरेनी ब्लॉक स्थित पूरे बसौनी मजरे चक चोरहिया में बनी गौशाला में गोवंशों को काटने का वीडियो वायरल होने से माननीय योगी सरकार की नष्ट हो रही छवि से मैं आहत हूं!मैंने स्वयं घटनास्थल एवं गांव जाकर आम जनमानस से जानकारी ली!लोगों ने घटना में शामिल लोगों को धनाढ्य व असरदार दबंग बताया और सामने आकर किसी भी प्रकार की गवाही देने से इंकार कर दिया!बहुत पूंछने पर मोबाइल जमाकर बताया कि यह घटना कोई नई नहीं है,ऐसा आय दिन होता है बस तरीके अलग-अलग हैं!इसमें चौकीदार अर्जुन व ग्राम पंचायत अधिकारी संजय का पूरा हांथ है तथा चौकी इंचार्ज गेगासो का पूरा संरक्षण है!अब देखना अहम होगा कि योगी सरकार में ऐसे मामलों पर कब व किस तरह की कार्यवाही की जाती है!क्या जिम्मेदारों पर कार्यवाही कर सिस्टम को मजबूत किया जाएगा या फिर पूर्व की भांति ही भ्रष्ट सिस्टम को बढावा दिया जाएगा,यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

4.9K views
Click