गौशाला में रखा 500 कुंतल भूसा जलकर खाक

4892

महोबा , गौशाला में गौवंशों हेतु रखे भूसा में आग लगने से करीब 500 कुंतल भूसा जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा जब तक आग बुझाई जाती उससे पहले सारा भूसा जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। कबरई विकासखंड के भटेवर ग्राम में गौवंशों हेतु करीब 500 कुंतल भूसा रखा था। सोमवार के रोज दूरदराज में खेतों में लगाई गई आग जलते जलते गौशाला तक पहुंच गई और गौशाला में रखें भूसा ने चिंगारी पड़ते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आनन फानन में फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर लगाया गया लेकिन संपर्क ना हो सकने के कारण मजबूरन ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तहसीलदार महोबा को सूचना दी गई, तब जाकर 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की मशीन पहुंची, लेकिन तब तक भूसा जलकर राख हो चुका था। ग्राम पंचायत रैपुरा खुर्द के प्रधान प्रतिनिधि रामआसरे अहिरवार द्वारा बताया गया कि करीब 500 कुंतल भूसा गौवंशों हेतु इकट्ठा किया गया था जो की आग लगने से जल गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.9K views
Click