ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गूढ़ा कस्बे को कराया गया सेनेटाइज

105
IMG-20200328-WA0683

● अब जनता किचन मिटायेगा गरीब,बेसहारा एवं जरुरतमन्दों की भूख

रायबरेली।  ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए शिवगढ़ क्षेत्र के गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत कुमार, लेखपाल रामकिशोर ने अपनी निगरानी में समूचे गूढ़ा कस्बे को सेेेनेटाइज कराया। ग्राम प्रधान रामहेत रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनेटाईजिंग की शुरुआत गूढ़ा कस्बे से की गई है। ग्राम पंचायत के सभी गांवों को सेनेटाइज कराया जाएगा। रामहेत रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी ग्रामीण को आवश्यक वस्तुओं की कमी ना महसूस हो जिसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं 29 मार्च से जनता किचन की शुरुआत की जाएगी जिसमें भूखे राहगीरों एवं ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा। रामहेत रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। अनावश्यक लोग घरों से बाहर ना निकले जिसके लिए लगातार ग्रामीणों से अपील की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा शासन-प्रशासन के हर निर्देश का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित वर्मा, रिंकू, जंग बहादुर व कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे कोरोना फाइटर सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Angad Rahi

Click