महराजगंज, रायबरेली। चकबंदी विभाग के अधिकारियो व ग्रामीणों की बैठक में थुलवांसा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने चकबंदी न कराने के पक्ष में खड़े हुए।
मामला सादर तहसील क्षेत्र के थुलवांसा गांव का है जहाँ गांव के सैकड़ो किसानो की सहमति से गांव में चकबंदी न कराने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इस्टे ले लिया था।
मामले को कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए चकबंदी व तहसील के कर्मचारियों को ग्रामीणों के साथ बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात की थी। जिसको लेकर आज बृहस्पति वार को चकबंदी के अधिकारियो व ग्रामीणों की मीटिंग बुलाई गई जिससे ग्रामीणों ने चकबंदी न करवाने की बात रखी।
जिसको लेकर बैठक में काफ़ी गहम गहमी के बीच तनाव पूर्ण मामला देखने को मिला। वही थुलवांसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र यदाव व अन्य ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया गांव के दर्जनों लोगो ने चकबंदी न कराने को लेकर कोर्ट से इस्टे ले लिया है।
अधिकारियो व ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई थी जिसमे लगभग 90 प्रतिशत लोग चकबंदी न कराने के पक्ष में दिखे। इस बैठक में मुख्यरूप से चकबंदी सी ओ तहसीलदार अनिल पाठक, लेखपाल उपेंद्र सिंह, सुभाष यादव,ब्रजेश सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट


