ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों और गांवों की साफ़ सफाई के लिए कर्मचारी तैनात

26

रायबरेली। निगरानी के लिए ग्राम प्रधान व पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में एडीओ पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिर भी स्कूलों की सफाई नहीं हो पाती है।

विकास खण्ड क्षेत्र के कम्मोजिट विद्यालय मोन की प्रधानाध्यापिका ऊषा सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि तैनात सफाईकर्मी गोविंद के द्वारा पिछले छः माह से विद्यालय की सफाई नही की गई।

फोन करने पर गोविंद फ़ोन भी नही उठाते। जिसके चलते विद्यालय में शौचालय सहित परिसर में गंदगी के ढेर पड़े हैं। शौचालयों में गंदगी इतनी बढ़ गई है कि छात्रों को बाहर जाना पड़ता है। शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click