ग्रामोदय विश्वविद्यालय की छात्रा को अपराजिता पुरस्कार

292

कवयित्री कोमल को अपराजिता अवॉर्ड दिया गया

चित्रकूट । महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में हिन्दी साहित्य से परास्नातक करने वाली छात्रा गायत्री द्विवेदी ‘कोमल’ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अपराजिता अवॉर्ड-2020’ प्रदान किया गया । यह पुरस्कार वर्ल्ड विजन, अमर उजाला और फतेहपुर विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह की धर्मपत्नी माला सिंह के कोमल ने प्राप्त किया । गायत्री को यह अवॉर्ड साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है ।

गायत्री की रचनाएं देश के जाने-माने अखबारों-संयुक्त काव्य संग्रहों में प्रकाशित हो चुकी हैं तथा आकाशवाणी छतरपुर समेत कई राज्यों के कवि सम्मेलनों और राष्ट्रीय रामायण मेला में काव्य पाठ भी कर चुकी हैं । कोमल हिन्दी के पहले राजनीति से परास्नातक की विश्वविद्यालय से ही डिग्री ले चुकी हैं ।

गायत्री की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ कुसुम सिंह सहित सभी अध्यापकों ने प्रसन्नता जाहिर की और बधाई दी । कोमल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने मामा श्री वामदेव द्विवेदी को दिया ।

Sandeep Richhariya

Click