ग्राम गहरा अवस्थित एक घर में लगी हुई आग

1435

महोबा अग्निशमन टीम थाना कबरई क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम गहरा के पास अवस्थित एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम तत्काल समुचित तैयारियों से सुसज्जित होकर फायर स्टेशन महोबा से फायर टेण्डर के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गई, मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया गया कि आबादी वाले मोहल्ले के घर में आग लगी हुई है जो तेजी से फैल रही थी।इस पर अग्निशमन टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए फायर टेण्डर से पंपिंग करके आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया व एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया गया। अग्निशमन टीम की तत्परता से किसी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हो पायी। स्थानीय लोगो ने अग्निशमन टीम महोबा की तत्परता पूर्ण की गई इस त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.4K views
Click