मौदहा हमीरपुर- क्षेत्र के ग्राम मवईया में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों एक घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम मवईया निवासी अच्छेलाल के घर में गुरुवार को दोपहर अज्ञात कारणों आग लगने से उसके घर का छप्पर धू-धू कर जलने लगा, यह देख आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने जल रही आग पर पानी व धूल इत्यादि फेंक उसे बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन ग्रामीण जब तक आग पर काबू कर पाते तब तक अच्छे लाल के घर में रखी हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। पीड़ित ने अग्निकांड में 50,000 अधिक क्षति का अनुमान लगाया है।
511 views
Click