घोसियाना मोहल्ले में फैली गन्दगी की शिकायत डीएम से हुई तो राजस्व निरीक्षक पहुंचे निरीक्षण करने

47

नगर पंचायत घोसियाना मोहल्ले के साथ कर रहा सौतेला व्यवहार सभासद सूर्यवंशी

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । कस्बे के घोसियाना मोहल्ले में फैली गंदगी गन्दगी भारत छोड़ों के अन्तर्गत नगर पंचायत लालगंज की साफ-सफाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। जिलाधिकारी व तहसील प्रशासन के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक ने सोमवार को नगर के वार्ड नं. 11 से 15 तक का सर्वेक्षण किया। राजस्व निरीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि वार्ड सं. 12 के घोसियाना मुहल्ले की जलनिकासी व साफ-सफाई व्यवस्था सबसे खराब पायी गयी। उन्होने कहा कि मुहल्ले की सभी नालियां बजबजा रही हैं। यहां तक कि सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है। सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षक को वार्ड की सफाई व्यवस्था की दुर्दशा दिखलायी और कहाकि कि वार्ड की प्रदूषित जलनिकासी व दूषित जलापूर्ति की समस्या से बारबार अवगत कराने के बावजूद भी पंचायत प्रशासन कोई कोई ध्यान नहीं देता है। उन्होने बताया कि वार्ड में मौजूद कच्चा व पक्का तालाब का उचित जल निकास ना होने, जलनिकास के ऊपर स्थायी रूप से अतिक्रमण कर लेने व जल निकास के लिये नये नाले का निर्माण न करने से यह समस्या बनी हुयी है। सक्षम अधिकारियों तक शिकायत लगातार की जा रही लेकिन नगर पंचायत सौतेला रवैया अपना रहा है। श्री सूर्यवंशी ने यह भी कहा नगर पंचायत अभिलेखों में वार्ड के लिये दो कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन वार्ड नं. 12 में सिर्फ एक ही कर्मचारी भेजा जाता है।

Click