महोबा –चरखारी विधायक चरखारी डॉ० ब्रजभूषण राजपूत ने तीन एडवांस लाइफ सर्पोटिंग ऐम्बुलेन्सों को तहसील परिसर से हरी इण्डी दिखाकर रवाना किया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम ने बताया यह ऐम्बुलेन्सें जब किसी मरीज को हायर सेंटर या जिले से बाहर किसी अन्य जिले में रिफर किया जायेगा तब इनका प्रयोग किया जायेगा इन में ईसीजी, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पल्स आक्सी मीटर इत्यादि की सुविधायें होगी l विधायक ने बताया कि भाजपा सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अधिक काम कर रही है कुछ ऐम्बुलेन्सों के पुराने हो जाने की वजह से कई पिछड़े इलाकों से मरीजों को अस्पताल लाने में मशक्कत करना पड़ता था अब नये रोगी वाहन आने पर स्वास्थय व्यवस्थाएं सुचारू रूप से निर्वाध चलेंगी अभी 3 ऐम्बुलेन्सें आई हैं आगे जो भी कमियाँ होगीं उनको दुरुस्त कराया जायेगा इसके लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार को धन्यवाद देना चाहूँगा l कुछ जागरूक लोगों ने बताया कि कुछ मशीनें पुरानी लगी हुई हैं इस सवाल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम ने गोल मटोल जबाब दिया..
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट