सरेनी(रायबरेली)।थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रसोई में चाय बनाते समय अचानक एक घर में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई।आग लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह सराय खांडे गांव के रहने वाले सुरेश बहादुर सिंह पुत्र स्व. महेश सिंह के घर में पूजा चल रही थी और उनकी बहू गुड्डन रसोई में चाय बना रही थी।तभी गैस लीकेज की वजह से रेगुलेटर से आग की लपटें उठने लगी।सिलेंडर में आग लगते ही घर में भगदड़ मच गई।पहले तो गुड्डन व परिजनों द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया,लेकिन सफलता नहीं मिली।वहीं शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया,लेकिन सिलेंडर की आग नहीं बुझ सकी।इसके बाद 112 एवं थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही थाने से पुलिस फोर्स,डायल 112 व फायर ब्रिगेड आनन फानन मौके पर पहुंच गई।फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।घटना में रसोई में रखा सामान जल गया।हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।गनीमत रही कि आग लगने के काफी देर बाद भी सिलेंडर फटा नहीं और समय रहते उसमें लगी आग को बुझा दिया गया।अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अनुज मौर्य रिपोर्ट