चित्रकूट पुलिस ने एक घंटे में चोर को किया गिरफ्तार, 155 अदद पीतल के घंटे किए गए बरामद

42

चित्रकूट। मंदिर-मंदिर घंटा चोरी करने वाले एक छोर को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 155 पीतल के घंटे और तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं गिरफ्तार अभियुक्त मेराज अहमद की निशानदेही पर विभिन्न मंदिरों से चोरी के घंटो को बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन कर्वी से अभियुक्त मेराज अहमद को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 155अदद पीतल के घंटे और तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त अपने 5 साथियों के साथ मुख्यालय कर्वी के तरौहा में झारखंडी माता मंदिर से 54 घंटे चोरी किये थे और 101 घंटे इसकी निशानदेही में और बरामद किए गए है।

अभियुक्त बोलेरो गाड़ी से घंटो की चोरी करते थे और बाँदा के जवाहर सोनी के साथ मिलकर बेच देते थे। अभियुक्त घंटो को चित्रकूट में बेचने आया हुआ था जहां से पुलिस टीम ने इसको गिरफ्तार किया है। इस मामले में बाँदा पुलिस भी काम कर रही है और फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

  • पुष्पराज कश्यप
Click