6 करोड़ के गांजा सहित पुलिस ने पकड़ा दो तस्करों को

1942

डलमऊ, रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भीमगंज मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी उन्हें एक डीसीएम आती दिखी डीसीएम को बैरियर पर पुलिस द्वारा रोक कर चेक करने पर पुलिस वाले के उस वक़्त होश उड़ गए ,क्योंकि डीसीएम ट्रक के अंदर 116 बंडल के नीचे छुपा कर रखी गई 6 कुंतल गांजा की खेप पड़ी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त उड़ीसा से गांजा को लादकर लुधियाना पंजाब में ले जाकर बेचा करते थे पकड़े गए अभियुक्त रघुनाथ गोसाई निवासी ताजपुर रोड लुधियाना वही दूसरा अभियुक्त संतोष राठौर निवासी शिव कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना का रहने वाला है यह लोग डीसीएम में मंडलों के नीचे गांजा के गट्ठर रखकर सप्लाई किया करते थे पकड़े गए गाँजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 6 करोड बताई जा रही है साथ ही उनके पास से अवैध असलहा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है वहीं गिरफ्तार करने वाली दोनों टीमों को 25000 का पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.9K views
Click