चोरों ने 11 लाख के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

5

सरेनी(रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के गंगागंज बाजार मजरे गेगासों में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात शिव चंद्र पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण पांडेय के घर को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने करीब 11 लाख 14 सौ रूपये के कीमती जेवर व कीमती सामान समेत 13 हजार रूपये नगद चुरा ले गए।

परिजनों को सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई। बतातें चलें कि सरेनी थाना क्षेत्र के गंगागंज बाजार मजरे गेगासों निवासी पीड़ित शिव चन्द्र पाण्डेय ने सरेनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह जब सो कर उठा तो देखा कि दो सूटकेस बिखरे पड़े हैं जिसको देखकर चौंक गया और फिर जब कमरे में गया तो देखा कि अलमारी खुली और लॉकर टूटा हुआ और पर्स, बैग, अटैची आदि सामान बिखरा पड़ा है। बाहर बरामदे में पीछे की तरफ लगी हुई रेलिंग में साड़ी बंधी हुई है।

पीड़ित ने ही बताया कि अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात घर के बगल में स्थित लसोड़े के पेड़ के सहारे चढ़कर घर में दाखिल होकर ऑलमारी के ऊपर रखी की चाभी से आलमारी को खोल कर आलमारी के अंदर रखी पर्स से आलमारी के लॉकर की चाभी से लॉकर खोलकर और सूट केसों के लॉकों को तोड़कर 3 सोने के हार कीमत करीब 260000 रूपये, 9 सोने की अंगूठी कीमत करीब 260000 रूपये, 4 सोने के कंगन कीमत करीब 156000 रूपये, 1 सोने की जंजीर कीमत करीब 52000 रूपये, 2 सोने के बाला कीमत करीब 52000 रूपये, 1 सोने का झुमका कीमत करीब 52000 रूपये, 6 मंगलसूत्र कीमत करीब 208000 रूपये, 2 चांदी की हाफेटी कीमत करीब 29500 रूपये , 4 चांदी के पायल कीमत करीब 29500 रूपये, 2 चांदी के सिक्के कीमत करीब 2400 रूपये के समेत करीब 11 लाख 1400 रूपये के जेवर और ऑलमारी रखे 13 हजार रूपये उठा ले गए हैं।

सुबह जब घरवाले जगे तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों की सूचना पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गेगासों के प्रभारी अजीत कुमार सिंह एवम् डॉयल 112 ने घटना स्थल पहुँचकर जांच पड़ताल किया और जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही।

पीड़ित शिव चन्द्र पाण्डेय ने सरेनी पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ प्रार्थी के घर से चोरी हुए करीब 11 लाख 14 सौ रूपये के जेवर व कीमती सामान समेत 13 हजार रूपये नगद बरामद करवाने की माँग की है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click