चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात साफ कर दिए

3687

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के हिलहा गांव के एक घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात साफ कर दिए। भुक्तभोगी मकान मालिक ने गांव के ही तीन युवकों पर आरोप लगा पुलिस को तहरीर दीं है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही। बताते चले की हिलहा गांव निवासी राम मनोहर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती रात गांव के ही रौनक सिंह, बृजेश कुमार उर्फ लुक्का,अभिषेक पुत्र पारसनाथ निवासी भैय्यापुर दीवाल फांदकर उनके घर में दाखिल हो आलमारी में रखे 15 हजार रुपए नकदी ,मोबाइल,लैपटाप समेत लगभग तीन लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। दी गई तहरीर में राममनोहर सिंह ने बताया कि सुबह उठकर देखा तो चार्जिंग में लगा मोबाइल गायब था। इसके अलावा घर में इधर-उधर सामान बिखरा पड़ा मिला। जिसके बाद घर के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि सूचना पर पुलिस भेज घटना की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

3.7K views
Click