चोर जाग रहे हैं- अधिकारी सो रहे हैं

2756

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। तहसील पैलानी अन्तर्गत ग्राम सिंधनकला में शाम होते ही दर्जनों ट्रैक्टर लेकर दबंग लोग बालू का अवैध खनन करने लगते हैं। ये लोग इतने दबंग है कि कोई भी गांव वाला इनके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर लोग कहते हैं कि भइया ये लोग इतने दबंग है कि हम लोग इनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर सकते है। गांव वालों का यह भी कहना है कि यह खनन कार्य थाना और खनिज विभाग की जानकारी में होता है। पूरी रात एक दर्जन ट्रैक्टरों से लाखों रूपये की बालू प्रतिदिन चुराकर सरकार को राजस्व का लम्बा चूना लगाया जाता है। खुद मालामाल हो रहे हैं। इस सिलसिले में शाम लगभग पौने सात बजे खनिज अधिकारी से बातचीत करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और फोन कट कर दिया।

2.8K views
Click