छवि ने मूट कोर्ट कांपटीशन में गाडे़ झंडे,बेस्ट रिसर्चर एवं बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से किया गया सम्मानित

8285

कुलपहाड ( महोबा )
नगर के छायाकार व कैमरापर्सन मुकेश की दोनों बेटियों ने ग्वालियर के महात्मा गांधी लॉ कालेज में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने बेस्ट रिसर्चर एवं बेस्ट मेमोरियल का अवार्ड जीता।


ग्वालियर के कमला राजे शासकीय कालेज की लॉ स्टूडेंट छाया शर्मा चतुर्थ वर्ष की जबकि छोटी बेटी छवि शर्मा सेकंड ईयर की छात्रा है . मूट कोर्ट कांपटीशन में सात टीमों ने हिस्सा लिया था.
छाया की टीम में रिमझिम तिवारी एवं श्रुति त्रिपाठी एवं छवि की टीम में अपर्णा दीक्षित एवं कनिष्का भदौरिया , तीसरी टीम में कनक सक्सेना , तनुष्का पाल एवं आफरीन खान शामिल थीं। टीम का नेतृत्व प्रो. एड. कृति सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. संजय कुलश्रेष्ठ जीवाजी विश्वविद्यालय ने विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम में म. प्र. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय निरंकारी भी उपस्थित थे। मूट कोर्ट प्रतियोगिता चार चरणों में सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि छाया व छवि दोनों आरबीपीएस की छात्राएं रही हैं।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

8.3K views
Click