छात्रों ने राहगिरों को बताये सड़क सुरक्षा के नियम

18

हमीरपुर – राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के द्वारा आज तीसरे एकदिवसीय  शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. शीराज खान के नेतृत्व में  सभी स्वयंसेवकों तथा सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली तत्पश्चात सड़क सुरक्षा  पर स्लोगन बोलते हुए महाविद्यालय प्रांगण से विकास भवन होते हुए प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर तक रैली निकाली।

राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित पर्चे भी बांटे तथा हेलमेट आदि न लगाने वाले राहगीरों को उन्होंने जागरूक भी किया। राष्टीय सेवा योजना  इकाई 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी  राय के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार, डॉ के के श्रीवास्तव, डॉ आनन्द कुमार, डॉ बृजेश कुमार पाल, डॉ विद्या सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click