छापेमारी कर पकड़ी अवैध शराब

2006

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तीन अगल अलग स्थानों पर छापेमारी कर पकड़ी गई अवैध शराब। अवैध शराब बेच रहे अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस ने तीन के खिलाफ की कार्रवाई।

बुधवार शाम को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत कस्बे के समीप घर के बाहर शराब बेच रही पूरे सधई मजरे अतरेहटा निवासी गुड्डा पत्नी कमल को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर एसआई आशीष मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया।

दूसरे प्रकरण में एसआई अरविंद मौर्य की तहरीर पर 20 लीटर अवैध शराब के साथ जंगली का पुरवा मजरे रसेहता से सुंदारा पत्नी पितई पासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं तीसरे मामले में एसआई रामफल मिश्रा की शिकायत पर 10 लीटर अवैध शराब के साथ अनूप कुमार लोध पुत्र परमेश्वर को संतोष पुर जनई से अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों से अवैध शराब बेचने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कारवाई की गई है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
2K views
Click