जनतंत्र में कौन बनेगा क्विज मास्टर का महामुकाबला

35

6 प्रतिभागियों में चुना जाएगा क्विज मास्टर

कुलपहाड़, महोबा। कौन बनेगा करोडपति की तर्ज पर कौन बनेगा क्विज मास्टर का महामुकाबला आज गुरुवार को शाम नगर के जनतंत्र इंटर कालेज में होगा। कौन बनेगा क्विज मास्टर का यह तीसरा सीजन है। 29 सितम्बर को आयोजित एलीमिनेशन राउंड में नगर के लगभग 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले छह छात्रों को आज हाॅट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।

जनतंत्र इंटर कालेज के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित होने वाले इस महामुकाबले में जनतंत्र इंटर कालेज की इंटरमीडिएट तीन छात्राएं काम्या , डाॅली व शबाना एवं रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के तीन छात्र अंश पाठक , पार्थ साहू एवं औनिक अग्रवाल हाॅट सीट पर बैठेंगे।

सभी प्रतिभागियों को अधिकतम 10000 रुपए जीतने का मौका होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को तीन लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन , फिफ्टी फिफ्टी एवं हेल्प ऑफ एक्सपर्ट मिलेंगी। कौन बनेगा क्विज मास्टर का संचालन डाक्टर आदित्यप्रकाश करेंगे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click